महिंद्रा ने लांच कर दिया ऐसा ऑटो, जिसकी खूबी जानकर आप भी पड़ जायेंगे हैरत में
देश की कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपना और देश का पहला इलेक्ट्रिक ऑटो लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बैटरी से चलने वाली इस ऑटो को ट्रियो नाम दिया है।
साथ ही, इसका एक अन्य मॉडल ट्रियो यारी भी लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 2.22 लाख रुपए (एक्स शोरूम बेंगलुरू) रखी है।
ट्रियो एक एडवांस्ड इलेक्ट्रिक अंतिम मील मोबिलिटी समाधान है जिसका मुख्य रूप से मेट्रो फीडर और अन्य दूसरे साझा मोबिटिली अपयोगों को मेट्रो शहरों में पहुंचाना है।
इजिप्ट के इन 3000 साल पुराने ताबूतों से मिला कुछ ऐसा जिसे जानकर निकल जाएगी आपकी भी चीख…
ट्रियो को चार वेरिएंट्स-ट्रियो एसएफटी, ट्रियो एचआरटी, ट्रियो यारी एसएफटी और ट्रियो यारी एचआरटी में लॉन्च किया गया है।
ट्रियो में ड्राइवर के साथ चार लोग आसानी से बैठ सकते हैं। वहीं, ट्रियो यारी में ड्राइवर समेत 5 लोग बैठ सकते हैं। एसएफटी एक सॉफ्ट टॉप मॉडल है। वहीं, एचआरटी एक हार्ड टॉप मॉडल है।
ट्रियो को फुल-चार्ज होने में 3 घंटे 50 मिनट का समय लगता है। वहीं, ट्रियो यारी को फुल चार्ज होने में 2 घंटे 30 मिनट का समय लगता है। ट्रियो में 7.47 किलोवॉट की लीथियम-आयन बैटरी लगी हुई है जो कि 5.4 किलोवॉट की पावर और 30 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
रावण ने मरते समय बताई थी ऐसी खौफनाक बात, जिसे जानकर हिल जायेंगे आप
फुल चार्ज होने में यह 130 किलोमीटर तक का सफर तय करने में सक्षम है। ट्रियो यारी रेंज में 3.69 किलोवॉट लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है जो कि 2 किलोवॉट का पावर और 17.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इसकी क्षमता 80 किलोमीटर तक की है। ज्यादा पावरफुल बैटरी के साथ ट्रियो की स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटे है।
वहीं ट्रियो यारी की स्पीड 24.5 किलोमीटर प्रति घंटे है। इसके अलावा हेलिकल स्प्रिंग कपल्ड के साथ हैम्पेनर और हाईड्रॉलिक शॉप एब्जॉर्बर अपफ्रंट और रियर में लीफ स्प्रिंग्स दिए गए हैं जो कि रिजिड एक्सल पर चढ़ा हुआ है। ट्रियो रेंज में हाईड्रॉलिक ब्रेक्स दिए गए हैं।
वहीं, ट्रियो यारी में मैकेनिकल ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। महिंद्रा इलेक्ट्रिक ट्रियो पर 24 महीने और 50,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है। वहीं, ट्रियो यारी पर 18 महीने और 30,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है।