महाराष्ट्र:उद्धव ठाकरे आज लेंगे,एमएलसी पद की शपथ…
मुम्बई।आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एमएलसी पद की शपथ लेंगे। इसी के साथ राज्य में बहुत दिनों से चल रहा सत्ता का संकट का हल निकल गया ।उद्धव ठाकरे के साथ आज 8 दूसरे एमएलसी भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। आपको बता दें कि 26 मई को महाराष्ट्र सरकार के गठन के छह माह पूरे हो रहे है।
सीएम उद्धव ठाकरे किसी भी सदन के सदस्य नहीं थे इससे उनकी सरकार गिरने की आशंका थी लेकिन अब वे एमएलसी के तौर पर निर्विरोध चुने गए हैं जिससे उनकी सरकार अभी भी सत्ता पर उद्धव ठाकरे के साथ साथ आठ अन्य लोग भी एमएलसी के लिए शपथ लेंगें. पिछले हफ्ते महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए चुनाव हुए थे जिसमें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित आठ अन्य लोगों को चुना गया था।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के कोरोना टेस्ट का आया रिजल्ट, घर पर थे होम क्वारनटीन…
Maharashtra CM Uddhav Thackeray and 8 other newly elected MLCs will take oath as Members of Legislative Council today at 1 pm. (file pic) pic.twitter.com/GbCYKmAKNt
— ANI (@ANI) May 18, 2020