मलाइका की जिस ग्रीन ड्रेस ने मचाया धमाल, उसे महज इस कीमत में खरीद सकते हैं आप
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग नए साल का जश्न मनाने गोवा हुई है | मलाइका गोवा से लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है |
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा फिटनेस फ्रीक हैं, साथ ही उनका फैशन सेंस भी चर्चा में रहता है. उनका जिम लुक हो या एयरपोर्ट हर लुक वायरल होता है. इन दिनों मलाइका गोवा में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं |
इस ऑफ शॉल्डर मिंट ग्रीन कलर के आउटफिट में मलाइका स्टनिंग दिख रही हैं. फोटोज समर वाइब्स दे रही हैं. इसमें खास बात ये है कि अगर मलाइका के फैंस चाहे तो वो भी एक्ट्रेस की तरह इस ड्रेस को अपने वार्डरोब में एड कर सकते हैं.
बता दें की मलाइका आए दिन अपनी तस्वीरों के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं | मलाइका अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से हमेशा सुर्खियां बटोरती रहती हैं |
हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर खुद की स्विमिंग पूल में नहाते हुए बिकिनी पहन फोटो शेयर की है। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा, “मुस्कुराइए, खुश रहिए और इस साल सबकुछ काउंट करें, साल 2021 खुशहाल बनाएं, हैप्पी संडे।”सूरज की रोशनी उनके चेहरे पर पड़ रही है, जिस मोमेंट को वह एंजॉय कर रही हैं। फैन्स कयास लगा रहे हैं कि मलाइका की यह फोटो अर्जुन कपूर ने क्लिक की है।
इससे पहले अर्जुन कपूर ने मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा के गोवा वाले घर की कुछ फोटोज शेयर की थीं। उन्होंने लिखा था, “जब आपको किसी जगह को छोड़ने का मन न करे। अमृता और शकील आपने क्या घर बनाया है? गोवा में कोई दूसरा इतना अच्छा हॉलिडे होम नहीं है।” अमृता और शकील ने अपने इस घर का नाम ‘अजारा बीच हाउस’ रखा है।
इंस्टाग्राम पर मलाइका अरोड़ा को एक करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. इस वजह से उनके शेयर करते ही उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने लगती है. (फोटो साभारः Instagram @malaikaaroraofficial)