
दिल्ली के वसंत विहार के तिहरे हत्याकांड के मामला सुलझने के बजाय उलझता जा रहा है। पुलिस अब तक 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस अधिकारी मान रहे हैं कि किसी जानकार ने ही वारदात को अंजाम दिया है। लेकिन वो कौन है, इस पर अभी संशय बना है।
पुलिस के मुताबिक, बुजुर्ग दंपती और नर्स खुशबू की हत्या के लिए इस्तेमाल हथियारों में एक लंबे सुए जैसा या सुआ है। दूसरा हथियार दोनों तरफ से धारदार चाकू जैसा है। नर्स खुशबू नौटियाल की हत्या तो बेहद बेरहमी से की गई थी। उसके ऊपर धारदार हथियार से 35 से ज्यादा वार किए गए। सबसे ज्यादा वार गर्दन पर थे।
गर्दन को चाकू से काटा भी गया है। सुआ कई बार खुशबू की गर्दन में आर-पार हो गया था। इसके अलावा, खुशबू के बाएं हाथ की कलाई पर चाकू के वार के निशान हैं। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए दो तरह के धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया। तीनों शवों के सोमवार को हुए पोस्टमार्टम से यह खुलासा हुआ है। पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
गाजियाबाद के विजयनगर में अज्ञात लड़कों ने की गार्डों की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल
इसके अलावा, पुलिस को खुशबू के बिस्तर पर ताकिये के नीचे से एक कंडोम मिला है। चाय के दो खाली कप भी मिले हैं। घर से मिली चीजों से साफ जाहिर हो रहा है कि किसी जानकार ने बुजुर्ग दंपती विष्णुस्वरूप माथुर और शशि माथुर व उनकी देखभाल करने वाली नर्सिंग असिस्टेंट की हत्या की है। इसके अलावा आरोपी या आरोपियों की घर में फ्रेंडली एंट्री हुई है।
आपको बता दें कि रविवार को हुए ट्रिपल हत्याकांड से सनसनी मच गई। विष्णु स्वरूप माथुर (79) पत्नी शशि माथुर (75) के साथ 234, पहली मंजिल वसंत एंक्लेव, वसंत विहार में रहते थे। विष्णु स्वरूप सीजीएचएस से फार्मासिस्ट के पद से रिटायर हुए थे, जबकि उनकी पत्नी एनडीएमसी से रिटायर हुई थीं। चलने-फिरने में असमर्थ होने के कारण शशि ने देखभाल के लिए करीब छह माह पहले नर्सिंग असिस्टेंट पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) निवासी खुशबू नौटियाल (23) को रखा था। तीनों की बेरहमी से हत्या की गई थी।