ममता ने मोदी को लिखा पत्र, पश्चिम बंगाल का नाम ‘बांग्ला’ किए जाने को लेकर की मांग !

पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बांग्ला किए जाने को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बांग्ला करने की मांग की है.

उन्होंने पीएम मोदी से मांग की कि संसद के मॉनसून सत्र में ही पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बांग्ला किया जाए. उन्होंने पत्र में लिखा कि बंगाल के लोगों की लंबे से ये इच्छा रही है और नाम बदलने को लेकर संविधान के अनुसार काम करना चाहिए.

 

Apple तैयार है अपने नए iPhone के साथ, खासियत होगी ‘अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर’ ! देखें…

 

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को ये लेटर तब लिखा है जब गृह मंत्रालय की ओर से उनकी ये मांग ठुकरा दी गई थी. बुधवार को एक सवाल का जवाब देते हुए सरकार की ओर से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा था कि राज्य के नाम में परिवर्तन के लिए संवैधानिक संशोधन की जरूरत होती है.

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया था. 26 जुलाई 2018 को पश्चिम बंगाल विधानसभा ने राज्य का नाम बांग्ला करने का प्रस्ताव पास किया था. इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए गृह मंत्रालय के पास भेजा गया था.

 

LIVE TV