मंच पर भावुक हुए शिवपाल, प्रोफेसर रामगोपाल को पर लगाया ये गंभीर आरोप

REPORTER – VIKAS SOLOMAN

प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव आज अकबरपुर से अपने प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने कानपुर के रमईपुर पहुँचे। जहाँ पर मौजूद लोगों को संबोधित करने के दौरान उन्होंने अपना दर्द बयां किया।

इस दौरान शिवपाल काफी भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि लोकसभा का ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, मेरे सम्मान का चुनाव है। आप सब को पता है कि हमने लंबे समय तक सपा में काम किया। आप सब जानते कि नेता जी के साथ सपा को बढ़ाने में हमारा बहुत बड़ा योगदान है।

हमने कभी नही सोचा था कि हमे कभी अलग पार्टी बनानी पड़ेगी। हमने बहुत प्रयास किया कि हमको सपा से अलग न होना पड़े।

हमने कहा कि हमको कुछ नही चाहिए हमको चाहिए तो सिर्फ नेता जी का सम्मान और थोड़ा हमको सम्मान दे दो। सपा में काम करने की जिम्मेदारी दी दो नही उत्तर प्रदेश में तो किसी दूसरे प्रदेश में संगठन के लिए काम करने की जिम्मेदारी दे दो। लेकिन उसके बाद भी मुझे कुछ नही मिला बाद में पार्टी बनानी पड़ी।

प्रोफेशर रामगोपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग प्रोफेसर साहब को चश्मा नाम से जानते है और लोगों ने फिरोजाबाद में चश्मा तोड़ने का काम किया है। सपा में लोग जमीनों पर कब्जा गलत काम भ्रष्टाचार गुंडई कर रहे थे आप जानते तो जिनको सपोर्ट कौन करता है वही प्रोफेसर साहब हमने इसका विरोध किया।

मायावती का भरोश नहि किया जा सकता जिन्होंने हमेशा धोखा दिया अखिलेश का भरोशा नहि कर सकते है जिन्होंने अपने पापा को धोखा दिया हमको धोखा दिया।

पीएम मोदी की रैली से पहले सांडों को पकड़ने में जुटा प्रशासन

मायावती ने एक रात में कितने मुक़दमे करवाए थे अगर जज सही फ़ैसला ना करता तो नेता जी आज भी ज़मानत करवा रहे होते। और माया ने क्या नारा दिया चढ़ गुंडो की छाती पर मोहर लगाओ हाथी पर। मायावती को नेता जी ने बहन बनाया ना ही मैंने बहन बनाया तो बुआ कहा से हो गयी।

LIVE TV