पीएम मोदी की रैली से पहले सांडों को पकड़ने में जुटा प्रशासन

रिपोर्ट-आदर्श त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा में सांडो से कोई व्यवधान ना होने पाए इसके लिए प्रसाशन सांडो की धरपकड़ अभियान में जुटा हुआ है।

योगी और फिर अखिलेश की रैली में सांडो के हंगामे के बाद हरदोई में प्रधानमंत्री की होने वाली जनसभा स्थल और हेलीपैड से जनसभा स्थल के रास्ते में सांडो को पकड़ने का अभियान स्थानीय नगरपालिका चला रही है। अभी तक बीस सांड पकड़ कर बाहर भेजे जा चुके हैं। प्रधानमंत्री कन्नौज जिले में एक चुनावी रैली को सम्बोधिंत करने के बाद शनिवार को हरदोई आएंगे जहा पर वो एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने के बाद सीतापुर के लिए जायेंगे।

हरदोई के सीएस नेहरू डिग्री कालेज के ग्राउंड में शनिवार 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के हरदोई और मिश्रिख लोकसभा के उम्मीदवार के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कन्नौज से हरदोई पुलिस लाईन में बने हेलीपैड पर 12 बजकर 20 मिनट पर उतरेगे उसके बाद जनसभा स्थल पर साढ़े बारह बजे पहुंचेगे और यहाँ से एक बजकर दस मिनट पर सीतापुर के लिए रवाना होंगे।

धारा 370 को लेकर महबूबा ने कांग्रेस, एनसी पर लगाया ये गंभीर आरोप

प्रधानमंत्री की रैली और हेलीपैड के रास्ते में सांडो से कोई व्यवधान न होने पाए इसके लिए सतर्कता बरतते हुए नगरपालिका की टीम देर रात में सांडो को पकड़ने के अभियान में जुटी है और अब तक बीस सांडो को पकड़ कर दूर गोशाला छोड़ा जा चूका है।

LIVE TV