
पिछले दो सालों पर गौर करें तो भारत में कई सारे मोबाइल गेम्स लोकप्रिय हुए हैं। कुछ गेम तो इतने लोकप्रिय हो गए जिनसे तंग आकर बैन लगाना पड़ा।
पिछले साल ब्लू व्हेल पर बैन लगा था और पबजी पर कई राज्यों में बैन लगाने की मांग हो रही है। वहीं गुजरात में पबजी पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर में भी पबजी पर बैन लगाने की मांग की गई है। पबजी गेम के कारण हाई-स्कूल के बच्चों में चिड़चिड़ापन बढ़ रहा है।
साथ ही पढ़ाई में उनका मन नहीं लग रहा है जिसके मद्देनजर गुजरात सरकार ने जिला शिक्षा अधिकारियों को एक सर्कुलर जारी करते हुए पबजी गेम पर बैन लगाने को कहा है।
जिला शिक्षा की ओर से यह भी कहा गया है कि पबजी खेलने वाले बच्चों की काउंसीलिंग भी कराई जाए।
जल्द लांच होने वाला है ‘Redmi Note 7’, खूबियाँ जानकर हैरान हो जायेंगे आप….
बता दें कि राज्य बाल आयोग ने पबजी को लेकर शिकायत की थी। इस संबंध में राज्य के सभी स्कूल को नोटिस भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि 10 दिनों तक पबजी खेलने के बाद जम्मू-कश्मीर के एक फिटनेस ट्रेनर की मानसिक हालत बिगड़ गई थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसके बाद जम्मू-कश्मीर के छात्र संगठन ने राज्यपाल से मिलकर पबजी पर बैन लगाने की मांग की है।