
देश में प्रधानमंत्री से खेल जगत में महिलाओं ने अपना नाम का परचम लहराया हैं। वहीं देखा जाए तो कारोबारी दुनिया में भी लड़कियों ने काफ़ी नाम कमाया हैं।बात करें अगर हम देश कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कि तो वो आज दुनिया कि 100 सबसे ताकतवर महिलाओं में शामिल किया गया हैं।
खबरों कि माने तो जहां इस सूची में दूसरे स्थान पर यूरोपीय सेन्ट्रल बैंक की प्रेसिडेंट क्रिस्टीन लेगार्द और तीसरे पायदान पर अमेरिकी संसद में निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी हैं।
डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया डायल 112 का शुभारंभ, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दी ये जानकारी
लेकिन इस सूची में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना 29वें नंबर पर हैं। फोर्ब्स का कहना है कि 2019 में विश्वभर में महिलाओं से सक्रियता से आगे बढ़कर सरकार, उद्योगों, मीडिया और परमार्थ कार्यों में नेतृत्वकारी भूमिका संभाली। सीतारमण फोर्ब्स की लिस्ट में पहली दफा शामिल हुई हैं और वह 34वें स्थान पर हैं।
दरअसल भारत की पहली वित्त मंत्री सीतारमण पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री भी रह चुकी हैं। सीतारमण पहली महिला मंत्री हैं, जो स्वतंत्र रूप से वित्त मंत्रालय का पदभार संभाल रही हैं। इससे पहले वित्त मंत्रालय का प्रभार तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी के पास रह चुका है। रोशनी मल्होत्रा सूची में 54वें नंबर पर हैं। एचसीएल कॉरपोरेशन की CEO होने के नाते वह 8.9 अरब डॉलर की कंपनी में सभी रणनीतिक निर्णय लेने के लिए जिम्मेदार हैं।