बेयर ग्रिल्स के शो में हॉलीवुड के सेलेब्स भी कर चुके हैं खतरनाक परिस्थितियों का सामना

अमेरिका का सबसे मशहूर एडवेंचर शो मैन vs वाइल्ड सभी का मनपसंद शो बन चुका है. इस शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स अबतक अपने दर्शकों का काफी अच्छे से मनोरंजन करते आए हैं. बेयर ग्रिल्स को उनके अलग अंदाज और बहादुरी से कठिन परिस्थितियों में रहने के लिए जाना जाता है और ये उन्होंने अपने शो के जरिए साबित भी कर दिया है. बेयर ग्रिल्स ने दुनिया के कई खतरनाक जंगलों और पहाड़ों की सैर की है और वहां फंसने पर जीने और घर का रास्ता खोज निकालने के लिए कई तरीके बताए हैं. इस एडवेंचर पर वे अकेले तो जाते ही हैं लेकिन कई बार अपने साथ हॉलीवुड के सेलेब्स को भी लेकर गए हैं.

bear grylls

बेयर ग्रिल्स ने अभी तक कई खतरनाक चैलेंज लिए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अभी तक के सबसे खतरनाक चैलेंज लेने वाले सेलिब्रिटी कौन हैं? आइये हम बताते हैं –

जिला अस्पताल में बिजली न होने की वजह से गर्मी की मार झेल रहे नवजात बच्चे

राष्ट्रपति बराक ओबामा

बेयर ग्रिल्स ने इस बात का ध्यान रखा कि वे राष्ट्रपति ओबामा से कोई भी बेवकूफी वाली बात न करवाएं. हालांकि उन्होंने ओबामा को भालू द्वारा खाई हुई मछली को खिलाया था.

केट विंस्लेट

केट विंस्लेट ने पहले से ही बेयर ग्रिल्स को बता दिया था कि उन्हें ऊंचाई से डर लगता है. उन्होंने अपने डर का सामना करते हुए स्नोडोनिआ के बर्फीले पहाड़ों की ना केवल चढ़ाई की थी बल्कि नीचे उतरने के लिए दौड़ भी लगाई थी. ऐसे में अगर उनके पैर में चोट लगती तो केट लम्बे समय के लिए बर्फ में फंस जातीं.

चैनिंग टैटम

हॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक चैनिंग टैटम ने बेयर ग्रिल्स के साथ मिलकर एक सांप को ना केवल मारा था. बल्कि उसकी केंचुली निकालकर उसे खाया भी था.

विल फेरेल

अमेरिकी एक्टर और कॉमेडियन विल फेरेल भी बेयर ग्रिल्स के शो पर आए थे. बेयर ग्रिल्स ने उन्हें अपनी जान बचाने के लिए हेलिकॉप्टर से लटकने का टास्क दिया था. स्वीडन के बर्फीले जंगल से बचकर निकलते समय विल हेलिकॉप्टर की सीढ़ी में फंस गए थे, जिसके बाद उन्हें आखिर तक हेलीकाप्टर से लटके हुए ही जाना पड़ा.

जेक जिलेनहॉल

जेक ने आइसलैंड के खतरनाक जंगलों में ऊंचाई से उतरकर अपने ऊंचाईयों के डर का सामना किया था. ये टास्क बेहद खतरनाक था और अगर जेक की पकड़ छूटती तो उनकी जान भी जा सकती थी.

LIVE TV