जिला अस्पताल में बिजली न होने की वजह से गर्मी की मार झेल रहे नवजात बच्चे
REPORT- DILEEP KUMAR/KANNAUJ
कन्नौज के जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहाँ बिजली न होने के कारण नवजात वार्ड में भर्ती करीब 12 नवजात बच्चो की जान पर बन आई है । इतना ही नहीं कुपोषित बच्चा वार्ड में भी मासूम बच्चे भीषण गर्मी में तड़पते नजर आये ।
बच्चो को गर्मी से बचाने के लिए उसकी माँ बच्चे को जमीन पर लिटाने के मजबूर दिखी। तो कोई माँ अपने बच्चे को गोद मे लेकर भीषण गर्मी से बचाने के लिए वार्ड के बाहर घूमती नजर आयी।
बताया जा रहा है कि कल शाम से बिजली ख़राब होने के कारण पूरे अस्पताल परिसर में अँधेरा छाया है.
अस्पताल में जनरेटर चलाकर बिजली उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन जनरेटर उच्च क्षमता वाला न होने के कारण नवजात बच्चा वार्ड में एसी नहीं चल पा रहा है।
हरदोई में कच्ची शराब के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी, 60 लीटर कच्ची शराब बरामद, 1600 किलो लहन नष्ट
जिसके चलते वार्ड का जो मानक के अनुसार तापमान होना चाहिए वो नहीं हो पा रहा है। वार्ड में बच्चो की देख रेख में लगे कर्मी भी इस बात को स्वीकार कर रहे है।
ऐसे में बड़ा बड़ा सवाल उठता है अगर मासूम नवजात बच्चो की मौत हो जाती है तो इसके लिए अस्पताल प्रशासन जिम्मेदार होगा या फिर बिजली विभाग ?