बेटे शौविक की गिरफ्तारी पर पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने दी बधाई, कहा…..

मुंबई. एनसीबी (NCB)ने रिया चक्रवर्ती के छोटे भाई शौविक की हाल ही में ड्रग कनेक्शन मामले में गिरफ्तारी की है। इतना ही नहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शोविक समेत सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा समेत 6 लोगों की गिरफ्तारी की है। साथ ही एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को भी पूछताछ के लिए समन जारी किया है। आपको बता दें, सुशांत मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शौविक, सैमुअल मिरांडा, कथित ड्रग पेडलर जैद विलात्रा और कैजान इब्राहिम को 5 सितंबर 2020 को कोर्ट में पेश किया।

जिसके बाद न्ययालय ने शौविक और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर 2020 तक के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में भेज दिया। खबरों के मुताबिक, इस मामले में शौविक की गिरफ्तारी के बाद रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती का बयान सामने आया है। उन्होंने बेटे शौविक की गिरफ्तारी पर कहा- “मुबारक हो इंडिया, आपने मेरे बेटे को गिरफ्तार कर लिया। मुझे यकीन है इस लाइन में अगला नंबर मेरी बेटी और फिर ना जाने किसका होगा। आपने एक साधारण परिवार को खत्म कर दिया और यह सब कुछ इंसाफ के अंतर्गत हो रहा है। जय हिंद।”

LIVE TV