बेटा बना हैवान: पहले किया पिता का कत्ल, बचाने आई मां को भी चाकू से गोदा
पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके से एक दिल फाड़ देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां बेटा ही अपने मां-बाप का कातिल बन गया। बताया जा रहा है कि एक युवक ने अपने ही पिता पर ताबाड़तोड़ चाकू से वार कर उन्हें मौत के घात उतारा वहीं बचाने आई मां की भी चाकू से गोद कर हत्या कर दी।
वारदात के बाद युवक के सिर पर मानों मौत सवारा हो गई हो। इस घटना के बाद वह अपने बड़े भाई को भी जान से मार देने के लिए पहुंचा। लेकिन बड़े भाई ने अपनी जान बचाने के लिए खुद को कमरे में बंद कर लिया और मामले की सूचना पुलिस को कर दी। जिसके बाद पुलिस मैके पर पहुंची।
पुलिस की टीम ने खून से लथपथ देवेंद्र कुमार (55) और उनकी पत्नी मंजू (52) को नजदीकी एलबीएस अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया वहीं मंजू की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि पुलिस के द्वारा हत्यारे बेटे विशाल (25) को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला की बीते 8 महीने से लॉकडाउन के कारण विशाल बेरोजगार था। इस बीच उसे नशे के लत लग गई जिसकी वजह से वह आए दिन घर में झगड़ा करने के साथ पैसे की मांग करता। वहीं परिजनों के द्वारा नसीहत देने से वह नाराज था। जिसके चलते उसने नशे की हालत में यह कदम उठाया। फिलहाल विशाल पुलिस की हिरासत में है। उससे पूछताछ जारी है।