
नई दिल्ली। धीमी रफ्तर रखने वाला कोरोना अब अपना असर रुप दिखा रहा है। देश में हर रोज कोरोना के 4,000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में ही कोरोना के 4213 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 67,000 के पार पहुंच गई है। जिसमें आज भी 44,029 मामले सक्रिय हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 4213 नए मामले सामने आए हैं और 97 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 67,152 हो गई है, जिनमें 44,029 सक्रिय हैं, 20,917 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2206 लोगों की मौत हो चुकी है।