बिजनौर: अवैध पटाखा फैक्ट्री का पर्दाफाश, 2 लोग गिरफ्तार

बिजनौर: नजीबाबाद में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारा। मौके से पुलिस को भारी मात्रा में पटाखे व पटाखा बनाने के सामान बरामद हुआ। वहीं पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जबकि छापेारी के दौरान एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया।

बिजनौर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह के आदेश पर चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान में पुलिस को सफलता मिली है। थाना नजीबाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम गढ़मालपुर के जंगल में घेराबंदी करके एक मकान पर अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहां पर पटाखा बनाने के उपकरण ,11 कार्टून बना पटाखा 24 किलो गंधक 29 किलो बारूद 4 लीटर तरल पदार्थ 5 किलो एल्यूमीनियम पाउडर 7 कार्टून तिल्ली व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी करने में सफलता हासिल की है। हालांकि इस बीच एक साथी मौके से फरार हो गया।

LIVE TV