आगरा में दिनदहाड़े ज्वेलर की गोली मारकर हत्या, लूट के बाद एक्टिवा से फरार हुए हमलावर; 10 दिन में दूसरी घटना

आगरा के सिकंदरा बोदला रोड पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने 60 वर्षीय ज्वेलर की गोली मारकर हत्या कर दी। लूट के दौरान ज्वेलर ने बदमाशों का विरोध किया, जिसके बाद हमलावरों ने गोली चला दी।

थाना सिकंदरा क्षेत्र के कारगिल चौराहे पर स्थित बालाजी ज्वेलर्स की दुकान में बदमाशों ने लूटपाट की। उन्होंने सोने-चांदी के आभूषण लूटे और इस दौरान दुकान मालिक से भिड़ंत हो गई। बदमाशों ने तमंचे से ज्वेलर पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल ज्वेलर को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सिकंदरा के रामा एंक्लेव निवासी योगेश चौधरी की कारगिल चौराहे के पास बालाजी ज्वेलर्स नाम से दुकान है। सुबह 10:00 बजे कर्मचारी रेनू ने दुकान खोली थी। 15 मिनट बाद ही दो नकाबपोश बदमाश दुकान में घुस आए। उन्होंने रेनू को तमंचा दिखाकर सोने-चांदी के आभूषण बैग में डाले और भागने लगे। तभी दुकान मालिक योगेश चौधरी वहां पहुंच गए और बदमाशों को रोकने की कोशिश की। इस पर एक बदमाश ने गोली चला दी। हमलावर एक्टिवा पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। यह इस सड़क पर 10 दिनों में दूसरी ऐसी घटना है।

LIVE TV