मैनपुरी में पुलिस मुठभेड़: एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, ताबड़तोड़ फायरिंग

मैनपुरी जिले में पुलिस ने मंगलवार सुबह एक मुठभेड़ में हाथरस के एक लाख रुपये के इनामी अपराधी को मार गिराया। इस दौरान बदमाश और पुलिस के बीच कई राउंड गोलियां चलीं। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

थाना एलाऊ क्षेत्र के तारापुर-दिलाखर मार्ग पर तड़के आगरा एसटीएफ और एलाऊ पुलिस ने हाथरस के गांव पहाड़पुर निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र की घेराबंदी की। सूचना थी कि वह तारापुर मार्ग पर देखा गया था। जैसे ही पुलिस ने उसे घेरा, जीतू ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पेट में लगी, जिससे वह गिर पड़ा।

मुठभेड़ की खबर मिलते ही एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह और सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल जीतू को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई।

एसपी सिटी ने बताया कि जीतू शातिर अपराधी था और उस पर हाथरस में कई आपराधिक मामले दर्ज थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।

LIVE TV