बाराबंकी में तेज रफ्तार डंपर ने बोलेरो को मारी टक्कर, दो की मौत, पांच घायल

बाराबंकी जिले में एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार डंपर ने एक बोलेरो कार को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा दलसराय गांव के पास रामनगर थाना क्षेत्र में हुआ, जब बोलेरो बहराइच से लखनऊ जा रही थी।

हादसे में बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार एक पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी पांच घायलों को रामनगर पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी हुआ हादसा

इससे पहले, 22 अप्रैल को गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार ने खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, खड़ी कार का ड्राइवर पंक्चर टायर बदल रहा था, तभी यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद दोनों कारों में आग लग गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो लोगों को मृत घोषित किया गया। तेज रफ्तार कार में एक पालतू कुत्ता भी था, जिसकी हादसे में मौत हो गई।

LIVE TV