मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अजमेर के एक होटल में आग लगने की घटना में हुई जनहानि पर दुख जताया है ,हर संभव चिकित्सा सहायता के निर्देश दिए है

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अजमेर के एक होटल में आग लगने की घटना में हुई जनहानि पर दुख जताया है। सोशल मीडिया पोस्ट में भजन लाल शर्मा ने कहा कि घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने प्रशासन से घटना की जानकारी ली। उन्होंने घटना की जांच कर भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो, इसके लिए उचित कदम उठाने के निर्देश भी दिए।गौरतलब है कि अजमेर के डिग्गी बाजार में आज सुबह एक होटल में लगी आग में झुलसने से चार लोगों की मृत्यु हो गयी। हादसे में चार अन्य झुलसे लोगों का सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है। इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पांच मंजिला इस होटल में जायरीन ठहरे हुए थे। कुछ ही समय में आग पूरे होटल में फैल गई।