‘बाहुबली’ के बिज्जलदेव को करनी पड़ी थी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी, 200 फिल्मों में कर चुके हैं काम
‘बाहुबली’ फिल्म का हर कोई दिवाना है और उसके हर किरदार को अलग ही ढंग से गढ़ा गया है. उसमें मौजूद हर कलाकार ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है. जब बात आती है भलालदेव के पिता के किरदार की तो उसमें जान डालने वाले नास्सर की जितनी तारीफ़ की जाए कम है. आज वे अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें…
बिज्जलदेव का किरदार निभाने वाले नास्सर का पूरा नाम एम. नास्सर है। ये दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता, गायक और निर्देशक हैं। इन्होंने अपने फिल्मी करियर में अब तक लगभग 200 फिल्मों में काम किया है। लेकिन नास्सर को सबसे ज्यादा पहचान बाहुबली में बिज्जलदेव के बाद मिली। इस फिल्म के बाद उन्हें पूरा देश जान गया।
पूर्व पति नंदीश से शादी करके रश्मि चलीं गई थी डिप्रेशन में, 6 साल तक सहती रहीं शारीरिक शोषण…
नास्सर का जन्म 5 मार्च 1958 को मद्रास स्टेट के चेनगलापट्टू (अब तमिलनाडु) में हुआ था। आज हर कोई नास्सर की तारीफों के पुल बांधता है। कई लोग नास्सर की तरह बनना भी चाहते हैं। लेकिन नास्सर को भी ये सब आसानी से नहीं मिला है। इसके लिए उन्होंने जीवन में काफी संघर्ष किया है।
अपने शुरुआती दिनों में नास्सर को कठिनाइयों से होकर गुजरना पड़ा था। एक समय ऐसा भी था जब छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए नास्सर को एक फाइव स्टार होटल में वेटर का काम भी करना पड़ा था। केवल यही नहीं उन्होंने शुरुआत में सिक्योरिटी गार्ड की भी नौकरी की थी।
उस समय नास्सर फिल्म इंडस्ट्री में नए थे। उन्हें कोई नहीं जानता था। वो अपना पैर जमाने की कोशिश में लगे हुए थे। पहली बार नास्सर को 1985 में बालाचंदर की एक फिल्म में काम मिला। रोल सपोर्टिंग एक्टर का था। लेकिन अपनी लगन और मेहनत की वजह से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली।