पूर्व पति नंदीश से शादी करके रश्मि चलीं गई थी डिप्रेशन में, 6 साल तक सहती रहीं शारीरिक शोषण…

बिग बॉस में काफी लंबे समय तक टिके रहने के बाद अब रश्मि अपनी नीजी जिंदगी के बारे में बात कर रहीं है. शो में उनकी जिंदगी के कुछ पहलू सामने आए जब उनका अरहान खान के साथ ब्रेकअप हो गया था. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद से वे पार्टी करती नज़र आ रही है तो कभी सोशल मीडिया पर एक्टिव होते…लेकिन हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में खुलासा किया. उन्होंने अपने पति नंदीश संधु के बारे में भी बात की..

रश्मि

एक इंटरव्यू में रश्मि ने कहा, ‘प्यार में पड़ना और नंदीश से शादी करना पूरी तरह से मेरा फैसला था। हालांकि कुछ सालों के बाद हम दोनों अलग हो गए। वह दौर बहुत तनावपूर्ण था ।’ रश्मि ने बताया कि इस दौरान वो डिप्रेशन से भी गुजरीं । वो तलाक कभी नहीं लेना चाहती थीं और अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की थी ।

पूर्व सीएम के खिलाफ प्रदर्शन,  शिवराज सिंह चौहान को काले झंडे

धीरे-धीरे परिस्थितियां खराब होने लगीं । रश्मि ने ये भी बताया कि इस रिश्ते में उनके साथ शारीरिक शोषण भी हुआ था । रश्मि ने बताया, ‘अगर आप इस चीज को तुरंत नहीं रोकते हैं तो ये बार-बार होगा । अगर हमारी सोच नहीं मिल रही तो अलग होना ही बेहतर है । खुद की इज्जत के लिए ऐसा करना जरूरी है ।’

शारीरिक शोषण के 6 साल बाद मैंने उससे तलाक ले लिया था । हमारे बीच बहुत लड़ाई हुई थी । अब हम दोनों अलग-अलग खुश हैं । अब अगर हम किसी पार्टी में मिलते हैं तो हमारे बीच कोई शिकायत नहीं होती है । हम अच्छे से मिलते हैं और मैं इस बात की इज्जत करती हूं ।’

बता दें कि रश्मि देसाई के बिग बॉस में रहने पर उनका अरहान खान के साथ भी ब्रेकअप हो गया । शो के अंदर ही अरहान ने रश्मि को कई बार प्रपोज किया । दोनों पहले से ही दोस्त थे । रश्मि को शो में पता चला कि अरहान की शादी हो चुकी है और उनका एक बच्चा भी है । इस वजह से रश्मि ने नेशनल टेलीविजन पर ही अरहान से ब्रेकअप का ऐलान कर दिया ।

 

LIVE TV