
मुंबई: बाहुबली 2 के क्लाइमैक्स को पहले से निर्धारित 15 करोड़ की लागत से पूरा किया जाना था. लेकिन फिल्म के निर्माता ने युद्ध के सीन्स को रोचक और बेहतरीन बनाने के लिए 30 करोड़ रुपये और खर्च किये जायेंगे. इस तरह यह आज तक के सबसे महंगे क्लाइमेक्स वाली फिल्म बन जाएगी.
बहुचर्चित फिल्म बाहुबली के सीक्वल बाहुबली 2 के क्लाइमैक्स को फिल्माने में अबतक 15 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं. खबरों के मुताबिक इस फिल्म के क्लाइमैक्स को आधा शूट किया जा चुका हैं. लेकिन कुछ दिनों के लिए फिल्म के क्लाइमैक्स को रोक दिया गया है.
फिल्म के निर्माता इसके क्लाइमैक्स को फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास के में अब तक का सबसे खतरनाक और एक्शन से भरपूर बनाना चाहते हैं.
बाहुबली 2 के लिए मेहनत जारी
फिल्म को रोचक बनाने के लिए प्रभास और राना दग्गुबती अपने किरदार के लिए मेहनत कर रहे हैं.
दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनी आगामी फिल्म ‘बाहुबली 2’ के लिए घुड़सवारी सीख रही हैं तमन्ना ने कहा कि मैं पहली बार घुड़सवारी कर रही हूं। मैंने इसके लिए घोड़े से भी दोस्ती की है, हां उसके लिए थोड़ा हिम्मत दिखानी पड़ी। लेकिन इस दौरान मैंने बहुत मस्ती की. इसमे रम्या कृष्णन, सत्यराज, नासर, आदिवि सेश, तनिकेल्ल भरनी और सुदीप ने भी कार्य किया है.
‘बाहुबली’ के निर्देशक एस एस राजामौली फिल्म के सीक्वल बाहुबली 2 को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं. बाहुबली 2 जनवरी 2017 में रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिये दर्शको को पता चल जायेगा कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था?
सबसे महँगी फिल्म
भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे महंगी फिल्म ‘रोबोट 2’ होगी। अभी काम शुरू करते वक्त ही इसका बजट 350 करोड़ रुपए रखा गया है, जो बढ़ भी सकता है। वैसे ‘बाहुबली’ को अभी तक की सबसे महंगी फिल्म माना जाता है। इसके दोनों भाग 350 करोड़ रुपए में बने।