दूल्‍हा हुआ बेहोश तो लड़की के घरवालों ने बारातियों को बनाया बंधक

बारातहरिद्वार। एक बड़ी ही रोचक और अपने में अलग घटना हरिद्वार में इन दिनों चर्चा का विषय है। यहां एक पूरी बारात को लड़की वालों ने बंधक बना लिया और तब तक नहीं जाने दिया जब तक उन्‍होंने शादी में किये गये खर्च और सामान को वापस नहीं दे दिया।

बारात को इस लिए बनाय बंधक

दरअसल देहरादून से दूल्‍हा बड़े धूमधाम के साथ अपनी बारात लेकर हरिद्वार पहुंचा था। घरातियों ने बारातियों की खूब आवभगत की लेकिन बात तब बिगड़ गई जब फेरों के समय दूल्‍हा बेहोश हो गया। दूल्‍हे के बेहोश होते ही घरातियों ने दूल्‍हे को दौरा पड़ने की बीमारी है, कह हंगामा काटना शुरू कर दिया और बारातियों को बंधक बना लिया। दुल्‍हन के घरवालों ने यह भी आरोप लगाया कि दूल्‍हे के घर वाले उसकी बीमारी को जानते थे फिर भी उन्‍होंने यह बात छि‍पाई।

काफी देर तक हंगामा काटने के बाद कुछ लोगों ने बीचबचाव किया, तब जाकर बुधवार को आई बारात को गुरुवार देर शाम बिना दुल्‍हन के ही वापस लौटना पड़ा। लड़की वालों ने बारातियों को छोड़ने से पहले दूल्‍हे के घर वालों से शादी की तैयारियों पर खर्च किया गया सारा पैसा और सामान लौटाने की बात कही। जिसपर बरातियों ने आधी रकम चुकाई और बारात दुल्‍हन के बिना ही वापस लौट गयी। इस अनोखी घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में है।

LIVE TV