बंगाल में ‘ममता कार्ड’ मायने रखता है, मोदी का ‘राम कार्ड’ नहीं: तृणमूल कांग्रेस नेता पार्थ चटर्जी

बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ही तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी जंग छिड़ चुका है। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी का कहना है कि पश्चिम बंगाल में ‘जनता कार्ड’ और ‘ममता कार्ड’ मायने रखता है ‘राम कार्ड’ नहीं, जिसके बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की थी।

चटर्जी का कहना है कि बीजेपी नेता टीएमसी सरकार की ओर से उठाए गए कल्याणकारी कदमों के सामने जमीन को खो रहे हैं और अब वे बयानबाजी में जुट गए हैं, जिनका चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।’

बता दें कि पीएम मोदी ने एक हफ्ते पहले बंगाल के हल्दिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि टीएमसी सरकार ने बीते दस साल में कई गलत काम किए और अप्रैल मई में होने वाले विधानसभा चुनाव में उसे ‘राम कार्ड’ दिखाने का समय आ गया है।

LIVE TV