मजेदार कैपशन के साथ लॉन्च हुआ बेरेली की बर्फी का नया पोस्टर
मुंबई। फिल्म बरेली की बर्फी का नया पोस्टर लॉन्च हुआ है। नए पोस्टर को बहुत ही मजेदार कैपशन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
बरेली की बर्फी के नए पोस्टर में पूरी स्टार कास्ट नजर आई है। पोस्टर में कृति सैनन, राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना तीनों मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: तीसरे गाने में दिखी क्यूटीफुल कृति की ‘ट्विस्ट कमरिया’
पोस्टर में राजकुमार साड़ी लपेटे हुए दिख रहे हैं। वहीं कृति किसी सोच में डूबी हुई हैं और आयुष्मान थेड़े परेशान नजर आ रहे हैं।
फिल्म के नए पोस्टर को सबसे पहले राजकुमार राव में सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
राजकुमार ने पोस्टर शेयर करते हुए, ‘Chirag hai pyar ki खोज में, Bitti apni hi सोच में और हमारे सहमे से Pritam Vidrohi in a saree bina पेटी-कोट में।’ कैप्शन डाला है।
यह भी पढ़ें: ‘फुकरे रिटनर्स’ के दो नए पोस्टर के साथ हुआ टीजर डेट का खुलासा
राजकुमार के बाद आयुष्मान ने अलग कैप्शन के सयाथ पोस्टर शेयर किया है। आयुष्मान ने ‘इसकी साड़ी मुझे बहुत महंगी पड़ने वाली है..’ कैप्शन डाला है।
इस नए पोस्टर के अलावा फिल्म बरेली की बर्फी के कई पोस्टर, टीजर, ट्रेलर और तीन गाने लॉन्च हो चुके हैं।
कुछ घंटों पहले ही फिल्म का तीसरा गाना लॉन्च हुआ है। फिल्म का तीसरा गाना एक पार्टी नंबर है।
इसकी साड़ी मुझे बहुत महंगी पड़ने वाली है.. #BareillyKiBarfi! pic.twitter.com/0TMnMxgVYu
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) August 8, 2017
Chirag hai pyar ki खोज में, Bitti apni hi सोच में और हमारे सहमे से Pritam Vidrohi in a saree bina पेटी-कोट में। #BareillyKiBarfi #18thAugust pic.twitter.com/fhzq4qp7zC
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) August 8, 2017