‘फुकरे रिटनर्स’ के दो नए पोस्टर के साथ हुआ टीजर डेट का खुलासा

फुकरे रिटनर्समुंबई। ‍फिल्‍म ‘फुकरे रिटनर्स’ के दो पोस्‍टर लॉन्‍च हुए हैं। फिल्‍म फुकरे रिटनर्स के दोनों पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पोस्‍टर्स की लॉन्‍चिंग के साथ फिल्‍म के टीजर की डेट सामने आई है।

फुकरे रिटनर्स साल 2013 की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘फुकरे’ का सीक्‍वल है। पहले पोस्‍टर में चार शख्‍स नजर आए थे लेकिन किसी के चेहरे नहीं दिखे थे। सबके चहरे पर इमोजी का मास्‍क लगा हुआ था।

यह भी पढ़ें: लीजा ने बच्चे को ब्रेस्टफीड कराते हुए तस्वीर की शेयर

वहीं फिल्‍म के दूसरे पोस्‍टर में फिल्‍म की पूरी स्‍टारकास्‍ट नजर आई है। इसमें ऋचा चड्ढा एकदम धांसू अवतार में दिख रही हैं। दूसरे पोस्‍टर को ‘रिटर्न को भोली’ के नाम से शेयर किया गया है।

दूसरे पोस्‍टर के साथ फिल्‍म के टीजर लॉन्‍च की जानकारी भी दी गई है। फिल्‍म फुकरे रिटनर्स का टीजर कल यानी 9 अगस्‍त को लॉन्‍च होने वाला है।

इससे पहले कुछ महीने पहले 17 मार्च को फिल्‍म फुकरे रिटर्नस की पहली झलक दिखी थी। मार्च में आए फिल्‍म के पोस्‍टर के जरिए इसकी रिलीज डेट की घोषणा हुई थी।

यह भी पढ़ें:  टीजर से ज्‍यादा दमदार है ‘बादशाहो’ का ट्रेलर

कम बजट के स्टार्स के साथ बनी इस फिल्म के पहले पार्ट ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया था। फिल्म फुकरे की कॉमेडी और एक्टिंग से छाप छोड़ने वाले अली फजल, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट जैसे सितारे एक बार फिर मनोरंजन करने लौट रहे हैं।

पिछली फिल्म की तरह इस पार्ट में भी ऋचा उसी किरदार में नजर आएंगी। फिल्म के सीक्वल में भी एक्ट्रेस महिला गैंगस्टर का किरदार निभाएंगी। फिछले पार्ट में ऋचा ज्या‍दा दर पर उधार देने वाली ‘भोली पंजाबन’ के किरदार में थीं।

एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्‍म इस साल 8 दिसंबर को पर्दे पर रिलीज होने वाली है। एक्सेल एंटरटेनमेंट फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी का प्रोडक्श्न हाउस है।

 

Bas isi din ka Intezaar Tha-Bholi returns ?? #FukreyReturnsTeaserTomorrow

A post shared by Varun Sharma (@fukravarun) on Aug 7, 2017 at 9:33pm PDT

 

 

 

 

 

 

LIVE TV