बाहुबली-2 का ये रिकॉर्ड तोड़ेगी रजनीकांत की फिल्म 2.0
मुंबई.सुपरस्टार रजनीकांत और एक्शन हीरों अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 2.0 को रिलीज होने में 1 हफ्ता बाकी है. इसे लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त माहौल बना हुआ है. मेगा बजट फिल्म ने रिलीज से पहले ही प्रभास की बाहुबली-2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. स्क्रीन्स ओक्यूपेंसी के मामले में रजनीकांत की मूवी ने बाहुबली-2 को पछाड़ा है.
The wait ends next Thursday! Only 7 days to go for #2Point0!@2Point0Movie @shankarshanmugh @DharmaMovies @LycaProductions #2Point0FromNov29 pic.twitter.com/1cggxtcMSL
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 22, 2018
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 2.0 को भारत में 6600-6800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. जबकि बाहुबली-2 को करीबन 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. रजनी की फिल्म को नॉर्थ इंडिया बेल्ट में 4000-4100 स्क्रीन्स मिली हैं. वहीं 2.0 आंध्र और तेलंगाना में 1200-1250 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. फिल्म को तमिलनाडु में 600-625, केरल में 500-525 और कर्नाटक में 300 स्क्रीन्स पर रिलीज किए जाने की खबर है.
NEXT THURSDAY…WATCH THE BIGGEST 3D SPECTACLE EVER!#2Point0 #2Point0FromNov29 @rajinikanth @akshaykumar @iamAmyJackson @shankarshanmugh @arrahman @resulp @muthurajthanga1 @LycaProductions @DharmaMovies @divomovies pic.twitter.com/VuW1Ji4Mt5
— 2.0 (@2Point0movie) November 21, 2018
इसके अलावा 2.0 के एडवांस बुकिंग के जरिए 120 करोड़ रुपये कमाने की चर्चा है. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है. 2.0 पहली तमिल फिल्म है जो सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. इसका बजट करीब 600 करोड़ बताया गया है.
साइंस फिक्शन बेस्ड मूवी की सबसे खास बात इसका VFX वर्क है. वीएफएक्स में हॉलीवुड स्टैंडर्ड की क्वालिटी देखने को मिलती है. VFX का काम X-मैन और मार्वल की सीरीज की याद दिलाता है. इसे 3D और 2D में रिलीज किया जाएगा. 2.0 के वीएफएक्स होश उड़ाने वाले हैं. फिल्म के वीएफएक्स पर भारी भरकम अमाउंट खर्च किया गया है.