फर्रुखाबाद में मुख्य विकास अधिकारी ने किया GST चोरी का भंडाफोड़, FIR दर्ज करने के दिए आदेश

REPORT:- दिलीप कटियार/फर्रुखाबाद         

फर्रुखाबाद में मुख्य विकास अधिकारी ने जीएसटी की चोरी करने वाली खेलकूद का सामान बेचने वाली फर्मो का भंडाफोड़ किया है। सीडीओ डा0 राजेंद्र पैसिया ने इन फर्मो के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया है।

मालूम हो कि वर्ष 18-19 में खेलकूद की किट खरीदने के लिए जिले के विद्यालयों को 5 हजार से 10 हजार तक की धनराशि दी गई थी।प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा खेलकूद किट खरीदी गई सीडीओ ने जिले के 544 विद्यालयों के बाउचरों की जांच करवाई।

सीडीओ डा0 राजेंद्र पैसिया

जांच में पता चला कि सभी बिल बिना जीएसटी के बनाए गए. कुछ बिल हाथों से लिखे थे 31बिलों में बिक्री की तारीख भी अंकित नही है 19 बिलों में बिल संख्या भी दर्ज नहीं है। 23 विद्यालयों की धनराशि व्यय के उपयोग प्रमाण पत्र हैं परंतु बिल वाउचर नहीं पाए गए धनराशि प्राप्त के सापेक्ष सभी बिलों में शत-प्रतिशत धनराशि का खर्च किया जाना पाया गया।

रेलवे रोड फर्रुखाबाद की फर्म अग्रवाल स्पोर्ट्स एवं गिफ्ट सेंटर के द्वारा खेलकूद किट उपलब्ध कराने का बिल बाउचर रुपए 3560, अवस्थी स्पोर्ट्स लुहाई रोड फर्रुखाबाद के द्वारा रुपए 3720 एवं पार्थ इंटरप्राइजेज रेलवे रोड फर्रुखाबाद के द्वारा रुपए 3545 के बिल बाउचर उपलब्ध कराए गए। बिल कोटेशन में अंकित सामग्री उक्त धनराशि में ही खेलकूद किट की आपूर्ति की जा सकती है जबकि संबंधित सभी फर्म के बिल बिना जीएसटी के धनराशि 5 हजार रुपयों के पाए गए हैं।

कुशीनगर में नागरिकता कानून पर जागरूकता को लेकर श्रम मंत्री ने शुरू किया अभियान

खेलकूद सामान की खरीदारी उक्त फर्मों के अलावा निम्न फर्मों से भी की गई है। फरहा इंटरप्राइजेज सकरावा छिबरामऊ कन्नौज फ्रेंड्स स्पोर्ट्स कानपुर रोड फतेहगढ़ फर्रुखाबाद. तनिष्का एंटरप्राइजेज नियर मदर इंडिया कोल्ड स्टोरेज ठंडी सड़क असगर रोड फर्रुखाबाद। अग्रवाल स्पोर्ट्स रेलवे रोड फर्रुखाबाद,अंश स्पोर्ट्स सुपर आफताब मार्केट कृष्णा टॉकीज रोड मैनपुरी।

मेंसर्स एम जेड स्पोर्ट्स ग्राउंड फ्लोर जे-51 लक्ष्मी नगर दिल्ली ब्रांच ऑफिस ओल्ड टैंक रोड बिसौली बदायूं। नेशनल स्पोर्ट्स कचहरी रोड फतेहगढ़ , अमर स्पोर्ट्स 119/39 नसीमाबाद गुमटी नंबर 5 कानपुर, मेंसर्स ब्रजकांत दीक्षित क्लॉथिंग हाउस स्पोर्ट्स एंड स्टेशनरी हरसिंहपुर गहलवार। में0 ईशा एसोसिएट 06 सिविल लाइन बदायूं बारापत्थर कंपिल फर्रुखाबाद। प्रिंस स्पोर्ट्स एंपोरियम संजय पैलेस आगरा।

सूत्रों के माने खेलकूद सामग्री की खरीदारी में दुकानदारों ने प्रधान अध्यापकों को अच्छा कमीशन भी दिया है मुख्य विकास अधिकारी ने जांच कार्रवाई करा कर कर चोरी करने वाले दुकानदारों दुकानदारों को बेनकाब किया है और उन्हें सबक सिखाने के लिए रिपोर्ट दर्ज कराने की भी कार्यवाही की है इस कार्रवाई के लिए मुख्य विकास अधिकारी के कार्यों की सराहना की जा रही है शिक्षा विभाग के अधिकारी अक्सर ऐसे मामलों में लीपापोती कर अपनी जेबें गर्म करते रहे हैं।

LIVE TV