फटी जींस पर चुटकी लेते हुए अदनान सामी ने की फटी शर्ट की बात, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

फटी जीन्स विवाद पर चुटकी लेते हुए सिंगर अदनान सामी ने किया ऐसा ट्वीट, जिसे देख हंसी नहीं रुकेगी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जब से महिलाओं के फटी जींस के पहने जाने पर विवादित बयान दिया है तब से ही आम लोगों के साथ-साथ नेताओं और सेलिब्रिटीज ने इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। इसी लिस्ट में अब सिंगर अदनान सामी का नाम भी शामिल हो गया है। लेकिन अदनान ने जो ट्वीट किया है उसे देख कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

फटी जींस के बाद अब फटी शर्ट सामने आयी है। इसे शेयर करने वाले हैं सिंगर अदनान सामी। वजह आपके सामने है। दरअसल इसे शेयर कर के अदनान बताना चाहते हैं कि सिर्फ फटी जींस पर क्यों चर्चा हो रही है। कई ऐसे भी लोग हैं जिनकी फटी शर्ट देखने को मिल जाती है। अब जो फोटो शेयर की गई है उससे कई लोग आसानी से रिलेट कर जाएंगे।

तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक मोटा व्यक्ति बैठा है। क्योंकि उसने एक टाइट शर्ट पहन रखी है, ऐसे में उसका एक बटन टूट गया है और पेट दिख रहा है। उसी फोटो पर तंज कसते हुए अदनान सामी ने लिखा, अब क्योंकि हम हर बात में इतनी ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं, फिर चाहे हमारा काम हो या ना हो, ऐसे में क्या हम थोड़ी सी चिंता फटी शर्ट की तरफ नहीं दिखा सकते?

सोशल मीडिया पर अदनान के इस ट्वीट पर काफी फनी रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। कई फैन्स सिंगर के इस प्वाइंट को सपोर्ट करते दिख रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। कई ऐसे भी हैं जो चाहते हैं कि फटी जींस के साथ फटी शर्ट को भी एक मुद्दा बनाया जाए।

LIVE TV