मुंबई : लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर चुलबुली प्रीति जिंटा ने लैक्मे फैशन वीक के दौरान लोगों को अपना दीवाना बना दिया. इस इवेंट के दूसरे दिन प्रीति ने रैंप पर रेड-ब्लैक साड़ी में अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रहीं.
प्रीति इस साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही थीं. एक बार फिर प्रीति अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहीं.
प्रीति ने रैंप पर बिखेरा जलवा देखें तस्वीरें
प्रीति ने फैशन डिजाइनर संयुक्ता दत्ता के लिए रैंप वॉक किया था.
साड़ी के साथ प्रीति के माथे पर सुर्ख लाल बिंदी सूरज की तरह चमक रही थी. वहीं कानों के झुमके खूबसूरती को एक्स्ट्रा पॉइंट्स दे रहे थे.
प्रीति ने कहा, ‘मुझे लगता है कि महिलाएं ‘सुपर वुमेन’ होती हैं. इसलिए मेरे लिए यात्रा कभी अमेरिका तो कभी भारत करना मुश्किल नहीं होता. मैं काफी खुश हूं, मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मैंने एक ऐसे इंसान से शादी की है जिसने मुझे दोबारा फिल्मों में काम करने के लिए मोटिवेट किया.’
उन्होंने कहा, ‘मैंने सोचा था कि मैं अब फिल्में नहीं करूंगी और फिल्मों के कारोबार पर ध्यान दूंगी. शादी के बाद ये सब थोड़ा मुश्किल जरूर हो गया है.’
साल 2013 में फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ फिल्म में नजर आई थीं.
इन दिनों वह अपकमिंग फिल्म ‘भैय्याजी सुपरहिट’ की शूटिंग में बिजी हैं. प्रीति का कहना है कि अगर उनके पति ने उन्हें प्रेरित नहीं किया होता तो वह शायद कभी बॉलीवुड में वापसी नहीं करती.
यह फिल्म एक्शन-कॉमेडी है. इसमें प्रीति के साथ सनी देओल, अमीशा पटेल और अरशद वारसी भी लीड रोल में नजर आएंगे.