प्रवासी भारतीय दिवस: राजीव गांधी के बहाने पीएम मोदी ने किया कांग्रेस पर बड़ा हमला

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 15वें प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन किया। ये पहली बार है जब इसका आयोजन वाराणसी में किया जा रहा है।

पीएम मोदी

सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में ‘युवा प्रवासी भारतीय दिवस’ की शुरुआत हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण जगन्नाथ भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने यहां पर अपने संबोधन में कहा कि मैं एक प्रधानमंत्री के तौर के अलावा काशी के सांसद होने के नाते भी आपका स्वागत करता हूं। इस दौरान उन्होंने टुमकुर के सिद्धगंगा मठ के स्वामी के निधन पर भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन की शुरुआत अटल जी ने की थी, लेकिन उनके जाने के बाद पहली बार इस कार्यक्रम का स्वागत हो रहा है। पीएम मोदी बोले कि बाहर रहकर आप सभी देश की शक्ति को दुनिया को बता रहे हैं, आप लोग भारत के ब्रांड एंबेसडर हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया के कई देशों के प्रमुख ऐसे लोग हैं जिनकी जड़े भारत में हैं। उन्होंने कहा कि पहले लोग कहते थे कि भारत बदल नहीं सकता, लेकिन हमने इस सोच को ही बदल दिया है। आज भारत अनेक मामलों में दुनिया की अगुवाई कर रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल की उनकी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में बताया और सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

पीएम मोदी बोले कि देश के एक पूर्व प्रधानमंत्री (राजीव गांधी) ने कहा था कि अगर सरकार एक रुपये भेजती है तो 15 पैसे ही गांव में पहुंचता है। जिस पार्टी ने कई साल तक राज किया, उसी पार्टी के प्रधानमंत्री भी कुछ नहीं कर पाए।

हमारी सरकार ने तकनीक का इस्तेमाल कर इस लूट को खत्म किया था। अब हम सब्सिडी का सारा हिस्सा सीधे बैंक अकाउंट के जरिए लोगों को सीधे पहुंचाते हैं। अगर हम पुरानी नीति से पहुंचते तो करीब 4.5 लाख करोड़ से अधिक की संपत्ति की लूट हो जाती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सरकारों में काम करने की नीयत नहीं थी।

प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र जुगनाथ ने हिंदी में कहा कि इस पवित्र नगरी में आए प्रवासी भारतीयों को मेरा प्रणाम। मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने कहा कि हम संस्कृति की गोद में हैं और यहां से गंगा जी का आशीर्वाद लेकर अपने अपने देश जाएंगे। उन्होंने स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, बेटी बचाओ समेत नरेंद्र मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं की तारीफ की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के पीएम प्रवींद जुगनाथ का स्वागत किया। उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताया। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के प्रयास से ही उत्तर प्रदेश में प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि काशी की पुरातन काया को बनाए रखते हुए आधुनिकता के साथ उसे आगे बढ़ाया जा रहा है।

15वें प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रभाव और नेतृत्व के कारण भारत की प्रतिष्ठा बाहर के देशों में बढ़ी है और उससे आप लोगों का गौरव और सम्मान भी बढ़ा है। विदेश मंत्री ने कहा कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच पटरी न बैठे तो उस प्रदेश का विकास विवाद की बलि चढ़ जाता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री एक ही पृष्ठ पर हैं इसलिए यहां का विकास तेज गति से हो रहा है।

15वें प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचे। प्रवासी भारतीय दिवस के उद्घाटन के मौके पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद्र जुगनाथ भी मौजूद रहेंगे।

किंग खान बड़े बेटे आर्यन खान फेसबुक अकाउंट हैक

पीएम मोदी के आने के उपलक्ष्य में एयरपोर्ट परिसर में कलाकारों ने नृत्य पेश किया। प्रधानमंत्री यहां से बड़ालालपुर स्टेडियम के लिए रवाना हो गए। जहां पर पीएम प्रवासी भारतीयों को संबोधित करने के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद्र जुगनाथ के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री हस्तकला संकुल के नए कलेवर को काशी को समर्पित करेंगे।

LIVE TV