प्रयागराज से पहली बुरी खबर… एक दर्जन टेंट में लगी आग…
प्रयागराज में बड़ी बड़ी तैयारियों के बीच एक बुरी खबर आई है. दिगंबर अखाड़े अचानक ही आग लग गई. इस आग ने करीब 1 दर्जन टेंट को अपने प्रभाव में लिया.
फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग बुझाने का प्रयास जारी रखा है.
आग से यहाँ भगदड़ मच गई. किसी बड़ी हानि की सूचना नहीं मिली है.
आग लगने का कारण भी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
संत महात्मा इस अलग अलग बयान दे रहें हैं.