पाकिस्तान में आतंकी हमला, दो की मौत, मुठभेड़ में सभी हमलावर ढेर

पेशावर में आतंकी हमलाइस्लामाबाद: पाकिस्तान के पेशावर में आतंकी हमला हुआ है। शुक्रवार सुबह हुए इस हमले में एक नागरिक की मौत हो गई जबकिहमला करने वाले सभी 4 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। इस हमले में 2 नागरिकों की भी मौत हो गई। सुबह 4 सुसाइड  बॉम्बर्स ने हमला किया था

पेशावर में आतंकी हमला आज सुबह

‘डॉन ऑनलाइन’ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि क्रिश्चियन कॉलोनी के पास तड़के लगभग छह बजे कुछ अज्ञात बंदूकधारियों और कानून प्रवर्तन सुरक्षाकर्मियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।

हालांकि, अभी बंदूकधारियों की संख्या के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। यह कॉलोनी पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पास है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पेशावर में आतंकी हमला करने आए सभी बंदूकधारी सुसाइड जैकेट पहने थे। इनमें से दो आतंकियों ने खुद को उड़ा लिया वहीं दो को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।

LIVE TV