निक्की के जलवे से शेम-शेम हो गया पेरिस फैशन वीक, दिखा दिया सब कुछ
पेरिस| जानीमानी रैपर निक्की मीनाज का पेरिस फैशन वीक में बेहद उत्तेजक अंदाज देखने को मिला है| अपनी मादक आदाओं से फैन्स के दिलों में एक ख़ास जगह बना चुकी इस रैपर ने इस बार लीक से हटकर कुछ ऐसा किया है जिसे देखने वालों की हालत खराब हो गयी है|
वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को पेरिस फैशन वीक में निक्की आधी बांह का काला मगलर फिटेड जैकेट टॉप पहने दिखीं, जिसमें उनका बांया स्तन लगभग पूरा दिखाई दे रहा था।
कुछ दिनों पहले लास वेगास के मैडम तुसाद संग्रहालय में स्थित निक्की की मोम की प्रतिमा के साथ दर्शकों ने अश्लील तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया था| जिसकी जानकारी पाते ही संग्रहालय समिति ने इसकी सुरक्षा को बढ़ाते हुए कई पुख्ता इंतेजाम किए थे|
बता दें कि, 1999 के एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स के दौरान रैपर लिल किम ने भी ऐसा ही परिधान पहना था। दोनों रैपर्स के बीच लंबे समय से अनबन चल रही है।