
लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई पूर्व विधायक की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर अब प्रदेश की सभी विपक्षी पार्टियां योगी सरकार पर हमलावर हो गई हैं। इस मामले को लेकर जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा है, तो वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी सीएम योगी पर तीखे प्रहार किए हैं।
इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है, ‘पुलिस की उपस्थिति में आज दिन दहाड़े लखीमपुर खीरी में तीन बार के विधायक रहे श्री निर्वेंद्र मुन्ना जी की निर्मम हत्या व उनके पुत्र पर हुए कातिलाना हमले से प्रदेश हिल गया है। भाजपा राज में प्रदेश की जनता कानून व्यवस्था के विष्य पर चिंतित ही नहीं, भयभीत भी है। निंदनीय।’
अखिलेश यादव के अलावा उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी इस मामले को लेकर यूपी की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि लखीमपुर खीरी में सिर्फ 15 दिनों के अंदर 15 से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं। आज तीन बार के विधायक रहे श्री निर्वेंद्र कुमार मिश्र जी की एक विवाद में हत्या कर दी गई।
अजय कुमार लल्लू ने यह भी कहा कि योगी सरकार में जंगलराज फैल चुका है। उन्होंने कहा है कि योगी आदित्यनाथ का जंगलराज ही है, जिसमें जनप्रतिनिधि तक सुरक्षित नहीं हैं। आम आदमी की सुरक्षा की तो आप कल्पना ही नहीं कर सकते।
इसके अलावा लखीमपुर खीरी के इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता अराधना मिश्रा ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रविवार को ट्वीट कह कहा कि अब तो हद हो गई, एक और ब्राह्मण की हत्या। लखीमपुर में 3 बार के पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा जी की हत्या कर दी गई। यूपी का जंगलराज भयावह हो रहा है। योगी सरकार सो रही है, क्या यूपी में ब्राह्मण होना पाप हैं?