
रिपोर्ट – कुलदीप अवस्थी
झाँसी : पुलिस द्वारा चेकिंग की आड़ में अवैध वसूली एवं नो एंट्री जोन में भारी वाहन प्रवेश करने की सुविधा देने पर सुविधा शुल्क वसूली की शिकायत के संबंध में झांसी के समस्त सभासदों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया गया कि टीएसआई द्वारा चेकिंग के दौरान इलाइट चौराहे पर गाड़ी के कागजात व हेलमेट होने के बावजूद जबरन वसूली की जा रही है |
चेकिंग के नाम पर ₹200 से ₹500 वसूली का धंधा बना कर छोड़ दिया जाता है | इस तरह पुलिस के व्यवहार से आम जनता बहुत पीड़ित हो चुकी है | यदि कोई व्यक्ति निवेदन करता है कि मेरे कागजात हेलमेट सभी मौजूद हैं तो फिर आप किस प्रकार से वसूली कर रहे हैं |
वाराणसी में भी बन रहे बाढ़ के आसार, दी गई चेतावनी !
टीएसआई द्वारा अभद्र शब्दों का प्रयोग कर जेल में बंद करने की धमकी देते हैं | वार्ड नंबर 55 के सभासद सुनील नेनवानी ने बताया कि इलाइट चौराहे पर चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है जिससे आम जनता में सरकार के प्रति गलत संदेश जा रहा है |
श्रीमान जी को अवगत कराया गया कि कुछ दिन पूर्व अवैध वसूली लेकर भारी वाहनों को नो एंट्री जोन में प्रवेश कराने के कारण कचहरी चौराहे स्थित दो व्यक्तियों की जान चली गई थी|
उस समय सभासदों ने टीएसआई से संपर्क करके कहा कि नो एंट्री जोन में भारी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाए | लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता | इस मौके पर कई सभासद मौजूद रहे |