वाराणसी में भी बन रहे बाढ़ के आसार, दी गई चेतावनी !

रिपोर्ट – काशीनाथ

वाराणसी : जहां देश के कई राज्यों में बाढ़ के कहर से जनजीवन अस्त व्यस्त है | वहीं वाराणसी में अब तक बाढ़ ने अपना रौद्र रूप नहीं दिखाया है पिछले 18 घंटे में 12 सेमी ही गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई है |

ऐसे में फिलहाल बाढ़ से ज्यादा परेशानी नहीं है लेकिन छोटी नावों का परिचालन बन्द कर दिया गया है और बड़ी नावों में ज्यादा सवारी बैठाने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है |

 

30 घंटे बाद निकाला जा सका सांड, 60 फिट गहरे कुएं में गिरा था !

 

कई घाटों का संपर्क टूट चुका है तो गंगा से सटे कई मंदिर आधे डूब चुके हैं तो वहीं मणिकर्णिका पर अभी भी शवों का अंतिम संस्कार घाट पर ही हो रहा है |

 

LIVE TV