
REPORT-LALIT PANDIT/GR NOIDA
आईजी से हुई बैठक के बाद नोएडा फेस 2 पुलिस एक्शन मोड में आ गयी पुलिस और बदमाशों के बीच नोएडा फेस 2 , NSEZ के गंदे नाले के पास मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 2 बदमाशों को गोली लगी है ये बदमाश ई रिक्शा लूट के भाग रहे थे पुलिस ने लूटे हुए ई रिक्शा को वरामद कर लिया है।
आपको बता दे पुलिस का कहना है की आज रात सूचना मिली 83 मेट्रो स्टेशन के पास कट्टे के बल पर दो बदमाशो द्वारा मारपीट कर एक ईरिक्शा को ईरिक्शा ड्राइवर से लूट लिया गया है, सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की और ईरिक्शा सवार बदमाश वहां से भाग रहे.
तभी पुलिस की उनसे मुठभेड़ हो गई, जिसमे 2 बदमाशो को गोली लगी जिनको उपचार के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इन बदमाशों से मौके पे दो तमंचे और अवैध कारतूस बरामद किए और लूटे हुए ईरिक्शा को भी बरामद कर लिया।
पुलिस अभी लूट करने वाले अपराधियों के बारे में छानबीन करेगी जबकि माना जा रहा है दोनों अपराधी बुलंदशहर के रहने वाले है। पुलिस बदमाशो का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।