पिछले 15 सालों से उजाड़े पड़े हैं पुल, प्रशासन की खुलती पोल
रिपोर्ट- अमर सदाना
कांकेर : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मात्र कागजों में ही सड़क निर्माण होते हैं पर रियल में जाके देखा जाये तों न सड़क होता हैं और न ही पुल।
कांकेर जिले के भानु प्रताप पुर विकासखण्ड से महज 10 किलोमिटर कि दूरी में स्थित ग्राम पंचायत दाबकट्टा में जहां सड़क और पुल पिछले 15 सालों से पुरी तरह से टूटा पडा हैं ।
ये भी पढ़े : मारूति सुजूकी ने BS-6 इंजन के साथ पेश की विटारा ब्रेजा, जानें और क्या है खास
बता दें ग्राम दाबकट्टा से भानबेडा जाने वाली सड़क में 2 पुलिया आती हैं। दोनों पुल के जो हालात हैं वो बहुत ही गम्भीर हैं।
ये भी पढ़े : इस खूनी टेलीफ़ोन की कहानी जानकर हो जाएंगे हैरान, ले चुका है लाखों लोगों की जान
गांव के सरपंच देवझर नुरेटी एंव ग्रामवासियों ने बताया का यह पुल पिछले 15 सालों से टुटा पडा हैं। जिसके कारण हमें आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं ।
ये भी पढ़े : अब घर पर ही बनेगी खुशबूदार बिरयानी, जानें रेसिपी
हमारे बच्चे इसी रास्ते से जान को जोखिम में रखकर स्कूल आना जाना करते हैं ।अभी पानी सुख गया हैं तो किसी प्रकार से आना जाना हो रहा हैं ।पर बारिश के समय पुरा पानी भर जाता है पुल में तो रास्ता पुरी तरह बंद हो जाता ।
ये भी पढ़े : आजम खान मामले की सुनवाई आज, अतंरिम जमानत पर आ सकता है फैसला
ग्रामिणों का कहना हैं कोई बार इसकी शिकायत हमने अधिकारियों से की हैं पर आधिकारी झांकने भी नहीं आये ।