मारूति सुजूकी ने BS-6 इंजन के साथ पेश की विटारा ब्रेजा, जानें और क्या है खास

मारूति सुजूकी ने मारूति सुजूकी की एसयूवी विटारा ब्रेजा की पेट्रोल संस्करण पेश किया है। इस कार की दिल्ली में कीमत 7.34 लाख से 11.4 लाख रुपए है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान जारी किया। जिसमें बताया गया कि विटारा ब्रेजा में BS – 6 इंजन संस्करण 1.5 लीटर इंजन लगा है. इस नई कार की पेशकश इसी महीने की जाएगी।

विटारा-ब्रेजा

मारूति सुजूकी इंडिया  के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने कहा कि अपनी मजबूत, शहरी और प्रीमियम अपील के अनुरूप विटारा ब्रेजा अधिक स्पोर्टी और ताकतवर है. हमें भरोसा है कि इस नए मॉडल को ग्राहकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी. आगामी एक अप्रैल से भारत चरण-छह (बीएस-छह) उत्सर्जन मानक लागू हो रहे हैं. इसी के मद्देनजर कंपनी ने डीजल इंजन छोड़ने का फैसला किया है. विटारा ब्रेजा के डीजल संस्करण को बंद किया जा रहा है.

इस खूनी टेलीफ़ोन की कहानी जानकर हो जाएंगे हैरान, ले चुका है लाखों लोगों की जान

मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki) ने पिछले दिनों अपनी हैचबैक कार इग्निस   के नए मॉडल को ऑटो एक्सपो में पेश किया था. कंपनी के इस मॉडल में BS6 युक्त पेट्रोल इंजन लगा हुआ है. कंपनी ने नए मॉडल में कुछ बदलाव किए हैं. हालांकि अगर इसके लुक की बात करें तो यह देखने में पुराने मॉडल की ही तरह है. कंपनी ने इग्निस के नए मॉडल के लिए 7 फरवरी से बुकिंग शुरू कर दी है.

LIVE TV