
नई दिल्ली। देश में लगातार तीन दिन से कोरोना के 4000 करीब केस सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि रोज खतरनाक आंकड़े सामने आ रहे हैं। ऐसे में लॉकडाउन का पालन करना कितनी आवश्यक यह बात अभी भी लोगों को समझ नहीं आ रहा है। देश में कोरोना के केस 52,000 के पार पहुंच हैं।
पिछले 24 घंटो में देश में करीब 3500 नए मामले आए हैं और करीब 90 लोगों की मौत हुई है. पिछले तीन दिनों में संक्रमण बढ़ने की रफ्तार सबसे तेज है. 4 मई को देश में 41 हजार संक्रमित थे, जो अब यानी 7 मई की सुबह तक बढ़कर करीब 53 हजार हो चुके हैं. हर रोज औसतन 3500 नए मामले सामने आ रहे हैं.
अखिलेश का CM योगी पर निशाना, कहा- मजदूरों के साथ कर रहे है गलत
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है. यहां अब तक 16 हजार 758 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 651 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3094 लोग ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र के बाद गुजरात में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है. यहां अब तक 6 हजार 625 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 396 लोगों की मौत हो चुकी है.