
मुंबई : एक पार्टी में डांस करने को लेकर हुए मामूली से विवाद में एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. इस घटना में आरोपी और कोई नहीं बल्कि मृत युवक का दोस्त है. दोस्ती को तार-तार करने वाली ये घटना मुंबई की है. मृतक की पहचान अंकुश जाधव के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक, इस हत्या के आरोपी का नाम केतन श्रीवडकर है. केतन नशे की हालत में मंगलवार को एक दोस्त के यहाँ उसकी बर्थ-डे पार्टी में पहुंचा था. जहां केतन ने अंकुश को एक गाने पर डांस करने के लिए कहा. जब अंकुश ने डांस करने से इनकार कर दिया तो पहले तो दोनों में कहासुनी हुई और फिर अचानक दोनों ने एक-दूसरे से मारपीट शुरू कर दी.
पुलिस ने बताया कि, पार्टी में उपस्थित अन्य लोगों ने दोनों के बीच चल रही मारपीट को रोकने की कोशिश की. जिसके बाद केतन ने अंकुश के सिर पर लकड़ी के एक पटरे से वार कर दिया. अन्य लोगों ने अंकुश को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पूरी घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान पर केतन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.