बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में पाक, भारत में दाखिल हुईं महिला हमलावर

पाकिस्ताननई दिल्ली। पाकिस्तान लगातार मुह की खाने के बाद भी बाज नहीं आ रहा है। सीमा पार से हो रहे सीजफायर का जबरदस्त जवाब मिलने के बाद भी पड़ोसी मुल्क भारत में दहशत फैलाने की साजिश रच रहा है। अब  खुफिया एजेंसियों को खबर मिली है कि सीमा पार से महिला आत्मघाती हमलावरों का एक दस्ता भारत में दाखिल हो चुका है।

ये महिला आत्मघाती हमलावर आतंकी संगठन जमात-उद-दावा और जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखती हैं। भारत में दाखिल हुईं महिला हमलावर एक बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं। इनकी ट्रेनिंग इस तरीके से हुई है कि ये अकेले ही किसी वारदात को अंजाम दे सकती हैं। इन्हें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने चुना है, साथ ही इन्हें खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कैंपों में ट्रेनिंग दी है।

भारत में हो चुकी हैं दाखिल इंटेलिजेंस इनपुट्स के अनुसार, इन हमलावरों की संख्या कम से कम 7 से 8 है। इनमें से कई बीते एक या दो महीने में भारत पहुंच चुकी हैं।

सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पर हुए 26/11 के हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद इस ऑपरेशन का कमांडर है।

ये महिला हमलावर ऑयल रिफाइनरी, न्यूक्लियर रिऐक्टर्स, मेट्रो ट्रेन, आयुध भंडारों, सैन्य और अर्धसैनिक बलों के ठिकानों, धार्मिक स्थलों और दूतावासों को निशाना बना सकती हैं।

ये महिलाएं आम तौर पर सोशल मीडिया पर भारतीय अधिकारियों से नजदीकियां बढ़ाकर खुफिया जानकारी निकलवाने की कोशिश करती हैं।

ऐसे हुआ साजिश का खुलासा

नई साजिश का उस वक्त पता चला, जब दिल्ली पुलिस ने एक जासूसी रैकिट का भंडाफोड़ किया। पता चला कि एक एयरफोर्स कर्मी को 2012 में दामिनी मैकनॉट नाम की महिला ने हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश की थी। इस महिला की सोशल मीडिया प्रोफाइल के मुताबिक, वह ब्रिटेन की रहने वाली है।

हालांकि, बाद में जांच में पता चला कि इस प्रोफाइल को आईएसआई के पेशावर स्थित बेस और जमात के कराची स्थित बेस के नजदीक से ऑपरेट किया जा रहा था।

LIVE TV