भारत सरकार ने जम्मू – कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म करने पर पाकिस्तान बौखला गया हैं . वहीं पाकिस्तान ऐसे फैसले ले रहा हैं , जो उसकी बौखलाहट को दर्शा रही हैं. देखा जाये तो रेल-बस सर्विस रोकने या फिर राजनयिक संबंध तोड़ने का फैसला लिया था.
खबरों के मुताबिक पाकिस्तान ने बॉर्डर इलाके की तरफ अपनी सेना को बढ़ाना भी शुरू किया है. शनिवार को पाकिस्तान की तरफ से C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को स्कार्दू एयरबेस पर लाया जाना शुरू किया गया.
भारत के कमिश्नर अजय बिसारिया ने किया आखिरी काम , आ गई इस महा पुरुष की याद…
ऐसा बताया जा रहा है कि पाकिस्तान एयरक्राफ्ट में कुछ सामग्रियां लेकर आया है. ये एयरबेस भारत के लद्दाख के पास पड़ता है. भारत की एजेंसियां पाकिस्तान की हर एक चाल पर नज़र बनाए हुए है.सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान ने स्कार्दू एयरबेस के पास JF-17 फाइटर प्लेन की तैनाती भी करने की तैयारी में है. जिन सामग्रियों को एयरबेस के पास पहुंचाया गया है, फाइटर जेट से जुड़ी हुई हैं.
लेकिन कुछ सूत्रों का ये भी कहना है कि पाकिस्तान जल्द ही इस एयरबेस के पास अपनी वायुसेना की एक्सरसाइज़ कर सकता है, जिसमें पाकिस्तानी सेना भी शामिल होगी. वहीं पाकिस्तान की इन कायराना हरकतों पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां और एयरफोर्स करीबी से नज़र बनाए हुए हैं और पड़ोसी मुल्क के हर कदम का जवाब देने को तैयार हैं.
दरअसल इससे पहले भी पाकिस्तान के एक पत्रकार ने ट्वीट किया था कि भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान की सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास अपनी तैनाती बढ़ा दी है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई थी. पाकिस्तान भारत के द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का विरोध कर रहा है.
वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और सरकार का हर प्रतिनिधि लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी कर कर रहा है. पाकिस्तान लगातार कश्मीर के मसले को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हर जगह से उसे निराशा ही हाथ लग रही है.