पाकिस्तान के साथ दोस्ती तोड़ने की तारीख तय…!
नई दिल्ली। यूएन में पाकिस्तान को ‘आतंकी राष्ट्र’ घोषित करते हुए अलग-थलग करने की रणनीति के बाद अब केन्द्र सरकार ने एक और कदम उठाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 सितंबर को वाणिज्य मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया है।
इस बैठक में भारत की ओर सेे पाक को दी गई ‘विशिष्ट’ स्थिति पर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पाकिस्तान से उसकी ‘विशिष्ट’ स्थिति छीनी जा सकती है। ऐसा हुआ तो यह भारत और पाक की दोस्ती का अंत भी हो सकता है।
उरी हमले के बाद से भारत सरकार का पाक के प्रति सख्त रुख बरकरार है। इससे पहले सोमवार को ऐतिहासिक सिंधु नदी समझौते पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष बैठक की थी।
इस बैठक के नतीजे तो सामने नहीं आए लेकिन प्रधानमंत्री ने यह कहकर अपना सख्त रुख साफ कर दिया कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते हैं।
#FLASH PM Modi calls 'MFN Status to Pakistan' review meeting on 29th Sep. Officials from MEA & Commerce Ministry to attend.
— ANI (@ANI) September 27, 2016
उधर, पाकिस्तान अपनेे ऊपर आई सारी मुश्किलों को अनदेखा कर रहा है। इसके पीछे वजह यह है कि अब चीन ने उसकी भरपूर मदद शुरू कर दी है। एक दिन पहले चीन की आेेर से पाकिस्तान के पंजाब में मेट्रो रेल के लिए करोड़ों रुपए की दूसरी किस्त भेजी गई है।
चीन और पाक मिलकर सीपीईसी पर भी तेजी से काम कर रहे हैं। चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के शुरू होने के बाद पाकिस्तान की आर्थिक प्रगति तेज हो जाएगी।