पहली खाट सभा में राहुल ने तोड़ी सीमाएं, सुभाषचन्द्र बोस का अपमान

पहली खाट सभादेवरिया| राहुल गाँधी ने आज यहाँ पहली खाट सभा की। इस सभा में लोगों के खटिया लूट लेने की वजह से राहुल की  किरकिरी भी हुई। वहीँ, राहुल गाँधी के सुभाषचन्द्र बोस का अपमान करने का मामला भी जोर पकड़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी की खटिया सबके सामने लुटी और लोग हुए खुश

लोगों का कहना है कि राहुल जब सुभाष चौक पर पहुंचे तो उन्होंने नेताजी कई प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। लेकिन ये महज दिखावा था। क्योंकि राहुल गांधी ने इस दौरान चप्पल पहनकर मूर्ति पर पुष्प अर्पित किये।

पहली खाट सभा में विवाद

वहीँ, कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी की खाट सभा का देवरिया में बैण्‍ड बज गया। राहुल गांधी जैसे ही अपनी सभा पूरी करके हटे, स्थानीय किसान सारी की सारी खटिया टांगकर निकल गए। इस दौरान यहां खड़े लोग की हंसी भी छूटती रही।

यह भी पढ़ें : यूपी में चुनाव तक नहीं होगा राम मंदिर आंदोलन

सभा के दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा, ‘संसद में मोदी ने मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया। मैंने पूछा था कि किसान और मार्केट रेट में फर्क क्यों हैं?’

राहुल ने कहा कि किसान खेत में जितना पैसा लगाता वो निकलता नहीं है। किसान मजदूरी करता है। किसानों के दर्द और दुख को हम समझेंगे। रुद्रपुर के सतासी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित खाट सभा में राहुल ने चीनी मिल का मुद्दा भी उठाया।

उन्होंने कहा, ‘देवरिया में 17 चीनी मिल होती थी लेकिन आज सभी चीनी मिल बंद हो गई हैं। इसके लिए केन्द्र और राज्य की सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य में हमारी सरकार नहीं है।’

राहुल ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार किसानों को भूल चुकी है, जबकि सत्ता में आने से पहले किसानों से ही बात की जाती थी। उन्होंने यहां किसानों के दर्द पर भी बात की। कहा कि किसानों का दर्द मोदी जी के कानों तक पहुंचाना है।

मोदी जी किसानों का बिजली का बिल आधा करें। उद्योगपतियों के साथ किसानों का भी कर्ज माफ करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसानों को बिजली के बिल से दर्द पहुंचता है।

 

LIVE TV