पति के वेतन में बंटवारा कराने के नाम पर महिला को बंधक बना कर 4 बीघा  जमीन का कराया बैनामा

 रिपोर्ट नफीस अली 

मैनपुरी। कौन कहता है की चाल फरेब  धोखाधड़ी और 420 सी आदमी करता है लेकिन आज के युग में  महिलाएं भी किसी से कम नहीं है ऐसा ही एक मामला मैनपुरी में देखने को मिला है जहां पति से विवाद क्या हुआ कि उसके वेतन में आधा हिस्सा कराने के नाम पर 420 एक महिला उसे बहला-फुसलाकर गांव से मैनपुरी शहर ले गई और उसे पहले तो बंधक बना लिया।

मैनपुरी

इसके बाद वह कलेक्ट्रेट जहां बैनामा लिखा जाता है वहां ले गई फोटो खिंचवाया और पति के खिलाफ दावा दायर करने के नाम सीधी साधी महिला पर अंगूठा लगवा लिया और उसके नाम 4 बीघा जमीन का बैनामा करा लिया इतना ही नहीं बैनामा कराने से पूर्व एक पार्क में अन्य 4 साथियों के साथ मिलकर उसे कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया जिससे वह सब कुछ करने के लिए राजी हो गई।

उक्त महिला कोई और नहीं उसकी ही सभी संबंधी निकलीनिकलीi

जब मैं ना 6 दिन बाद अपने घर पहुंची तो उसने पूरी कहानी अपने देवर और पुत्र को बताई तब कहीं छानबीन करने पर पता चला कि उसकी 4 बीघा भूमि का बैनामा करा लिया गया है पीड़ित महिला अपनी भूल को वापस करने के लिए आला अधिकारियों से गुहार लगा रही है हालांकि इस संबंध में आला अधिकारियों ने उसे पूरा आश्वासन दिया है कि जांच कर उसकी जमीन वापस आ गई।

पूरा मामला जनपद मैनपुरी के नगला कैथ से जुड़ा है

इस गांव की रहने वाली नारायण देवी का कई वर्षों से विवाद पुत्रों को लेकर अपने पति से चल रहा है नारायण देवी का पति राम महेश जो जनपद फर्रुखाबाद स्थित इलाहाबाद बैंक मैं कैशियर के पद पर तैनात है।

प्रदेश में पुलिस विभाग के आश्रितों के 1 लाख 29 हजार पद खाली, लेकिन…

पति के विवाद के बाद वह 4 बीघा जमीन से ही गुजर बसर कर रही थी कि पड़ोस में रहने वाली जेठ की पुत्रवधू हेमा देवी उक्त महिला को पहले तो अपने आगोश में लिया उसके बाद उसको पति के खिलाफ और बरगलाया इतना ही नहीं की नारायण देवी को पति के खिलाफ दावा दायर करने की सलाह दे डाली सीधी-सादी नारायण देवी उसकी जालसाज को नहीं समझ पाई और उसके आपे में आ गई और पति के वेतन में आधा हिस्सा पाने की लालसा में उक्त 420 हेमा के चुंगल में फंस गई।

7 नवंबर 2019 को हेमा ने नारायण देवी को बहला-फुसलाकर दावा धार करने का बहाना बनाते हुए उसे मैनपुरी शहर ले गई जहां उसकी साथी मधु चौहान निवासी नगला रते जो मैनपुरी में रहती थी उक्त नारायण देवी को मधु चौहान के घर में अगवा कर बंधक बना लिया और खाने में कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर बंधक बनाए रखी अपने अन्य साथी सतीश चंद नगला इमलिया उमाशंकर रुस्तमपुर मजीद खान रमपुरा की मदद से 14 नवंबर को दावा दायर करने के बहाने उससे हस्ताक्षर और अंगूठा लगवा लिया और रजिस्टर के सामने झूठा बयान भी दिलवा दिया कि हां उसने जमीन को भेजा है बेचारी नारायण देवी उसकी साजिश में फंसकर वैसा ही कहते गई जैसा हेमा कहलाती रही ही क्योंकि उसे अपने पति के वेतन में से आधा हिस्सा जो चाहिए था।

संजय गांधी अस्पताल के जीएम छेड़खानी और मारपीट के आरोप में घिरे…

जब हेमा के चुंगल से नारायण देवी घर लौटी तो उसने अपनी सारी कहानी देवर और बड़े पुत्र अभय को बताई तो उन्होंने मामले की छानबीन की तो पता चला की नारायण देवी के नाम की 4 बीघा जमीन का बैनामा हेमा ने अपने साथियों की मदद से अपने नाम कर लिया है अब उस जमीन को छुड़ाने के लिए नारायण देवी अधिकारियों के चक्कर लगा रही हालांकि अधिकारियों ने उसका शिकायती पत्र लेकर मामले की जांच कर उसे आश्वासन दिया है कि उसकी पूरी मदद की जाएगी।

जब मिडिया  की टीम ने इस संबंध में गांव पहुंचकर जानकारी ली तो हेमा देवी के कारनामे कुछ और ही दिखाई दिए वहां पर मौजूद एक महिला ने बताया कि वह उसकी सगी देवरानी है हेमा 420 महिला है जिसके पति का नाम अनेक सिंह है अपने पति के अलावा उसने एक रिटायर्ड दरोगा से कोर्ट में कोर्ट मैरिज की है और पड़ोस के गांवनगरिया निवासी रामदास से भी कोर्ट में शादी कर उसकी जमीन हड़प ली है जिसके चलते रामदास के पुत्र ने खुदकुशी भी कर ली है उक्त हेमा देवी और भी गोरखधंधे शहर में चला रही है उक्त देवरानी का कहना है कि हेमा की सीओ से भी पहचान है और उसका दूसरा पति दरोगा से रिटायरमेंट है जिसके चलते उसका कुछ भी नहीं होता है।

हालांकि हेमा का पति अनेक सिंह कभी पेंटर था जो मकानों में रंगाई पुताई करता था

हेमा ने ऐसे कारनामे कर गांव में एक बहुत अच्छा मकान बना लिया है जो यह है वह मकान

इस संबंध में जब मीडिया ने अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह से पूछताछ करनी चाही तो वह कैमरे के सामने बोलने से मुकर गए उन्होंने साफ शब्दों में बताया कि जांच की जा रही है महिला के उस न्याय दिलाया जाएगा।

 

 

LIVE TV