
REPORT- RAJ SAINI
जौनपुर- जौनपुर में हत्या व गैंगस्टर समेत कई मुकदमों में वांछित आनंद सिंह सोले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। काफी दिनों से इसकी तलाश की जा रही थी। मुठभेड़ बक्शा थाना के खरौना गांव के पास हुई।
बताया जा रहा है कि आनंद सिंह किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के लिए निकला था। आनंद लखौंवा गांव का रहने वाला है। वो कई महीनों से पुलिस को चकमा दे रहा था।
एसपी ग्रामीण संजय राय ने बताया कि आनंद सिंह कई गंभीर आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है। कई महीनों से इसकी तलाश की जा रही थी। रविवार की सुबह बख्शा थाने की पुलिस को सूचना मिली कि आनंद इलाक में आ गया है। वो किसी बड़े वारदात को अंजांम देने के लिए सिकरारा मार्ग पर जा रहा है।
सूचना पर क्राइम ब्रांच और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की। खरौना गांव के पास मिले वो बाइक से दिखा तो पुलिस ने उसे रूकने के लिए कहा। आनंद पुलिस को देख घबरा गया औऱ वहां से भागना चाहा। पुलिस ने मुस्तैदी दिखते हुए उसे मौके से धर दबोचा।
आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में हड़कंप
इसके पास से पिस्टल, कारतूस, मोबाइल और कैश बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। आनंद के जरिये कई और भी बड़े मामलों का खुलासा हो सकता है।