
गौतमबुद्ध नगर:सोमवार दोपहर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईएएस बीएन सिंह को नोएडा में कोरोना पर कंट्रोल न पाने के लिए फटकार लगाई और रात होते होते गौतमबुद्ध नगर को नया डीएम मिल गया. सुहास लालिनाकेरे यथिराज (सुहास एलवाई) को गौतमबुद्ध नगर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
मूलरूप से कर्नाटक के शिमोगा के रहने वाले सुहास एलवाइ प्रयागराज, आजमगढ़, जौनपुर, सोनभद्र, महाराजगंज और हाथरस के डीएम रह चुके हैं. सुहास एल वाई ने कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, वे 2007 बैच के आईएएस हैं और प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ साथ खेल में भी दिलचस्पी रखते हैं।
कुंभ आयोजन के दौरान प्रयागराज के थे डीएम-साल 2019 में जब प्रयागराज में कुंभ का आयोजन हुआ था उस वक्त वे प्रयागराज के डीएम थे. इस दौरान उन्होंने पूरी जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का पालन किया था. प्रयागराज में क्राउड मैनेजमेंट को उन्होंने बेहतर तरीके से निभाया और कहीं भी भीड़ नहीं जमा होने दी. इसके अलावा शहर में स्वच्छता के अभियान को उन्होंने बखूबी से अंजाम दिया है. सुहास एल वाई अक्टूबर 2017 से फरवरी 2019 तक प्रयाग राज के डीएम रहे.
मध्य प्रदेश में एक और कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मौत: इंदौर में 49 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा
बैडमिंटन चैम्पियन रहे हैं सुहास-गौतमबुद्ध नगर के नए जिलाधिकारी सुहास एल वाई बैडमिंटन के तेज-तर्रार खिलाड़ी है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में उन्होंने देश का झंडा बुलंद किया है. 2016 में चीन में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में मैंस सिंगल में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था.
सुहास 2017 में तुर्की में आयोजित पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी मेडल जीत चुके हैं. अभी भी टोक्यो ओलंपिक के लिए सुहास एलवाई तैयारी कर रहे हैं. हालांकि कोरोना वायरस की वजह से टोक्यो ओलंपिक अब टल चुका है.
आगरा से प्रशासनिक जिम्मेदारी की शुरुआत-2007 में आईएएस बनने के बाद सुहास एलवाई ने मसूरी से ट्रेंनिंग ली. इसके बाद ट्रेनिंग के दूसरे चरण में वे आगरा में असिस्टेंट कलेक्टर बने. उनकी दूसरी पोस्टिंग आजमगढ़ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में हुई. इसके बाद वे मथुरा, महराजगंज, हाथरस, सोनभद्र और लखनऊ में विभिन्न प्रशासनिक जिम्मेदारी निभा चुके हैं.
नोएडा में कोरोना के 38 मामले-बता दें कि नोएडा के नए डीएम के सामने अब सबसे बड़ी और तत्काल चुनौती शहर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को कंट्रोल करना है. सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर नाराजगी जताई थी और नोएडा के पूर्व डीएम बीएन सिंह को डांट लगाई थी. इसके बाद बीएन सिंह का तबादला कर दिया गया था.