निर्वाणी अखाड़ा के हिंदू पक्षकार महंत धर्मदास को जान की धमकी देने वाला गिरफ्तार

REPORT- ASHUTOSH PATHAK/AYODHYA

राम जन्भूमि विवाद मामले के निर्वाणी अखाड़ा के हिंदू पक्षकार महंत धर्मदास को  मोबाइल फ़ोन पर जान से मरने की धमकी देने वाले युवक को अयोध्या पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जुलाई को महंत धर्मदास के द्वारा थाना राम जन्मभूमि एक तहरीर दी गई जिसमें महंत धर्मदास ने कहा था कि एक मोबाइल नंबर से पिछले 2 महीने में 40 बार किसी अनजान व्यक्ति द्वारा फोन करके अपशब्द कहा जा रहा है और जान से मार देने की धमकी भी दी जा रही  है.

युवक गिरफ्तार

तहरीर मिलते ही अयोध्या पुलिस ने सतर्कता बरते हुए हुए महंत धर्मदास की सुरक्षा में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करा दी थी और इस पूरे प्रकरण में सर्विलांस की मदद से  छानबीन करने के लिए पूरे जोर-शोर से लग गई थी.

इस संबंध में अयोध्या पुलिस को कुछ सुराग मिले और वह कॉलर के घर बिहार के बक्सर जिला तक पहुंच गई थी,  लेकिन उससे पहले आरोपी  अपने घर से फरार हो गया था वहां से अयोध्या पुलिस को खाली हाथ वापस आना पड़ा था.

अयोध्या पुलिस ने आरोपी  की पहचान कर ली थी और उसकी फोटोग्राफ लेकर अयोध्या वापस आ गई थी और महंत धर्मदास के निवास पर रहने वाले उनके शिष्यों और सुरक्षाकर्मियों को उस युवक की फोटो दिखाई गई थी और सतर्कता बरतने की बात कही गई थी.

सांवले रंग की वजह से डायरेक्टर ने किया था रिजेक्ट, आज हैं फिल्मों मे जानी मानी हस्ती

फोन करने वाला आरोपी  आज अयोध्या पहुंचा था और महंत धर्मदास पर गवाही न देने और मुकदमा उठाने का दबाव बनाने आया था पर उससे पहले ही आरोपी को अयोध्या पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से उसको पकड़ लिया युवक की पहचान कर ली गयी है.

आरोपी युवकअखिलेश कुमार दुबे पुत्र हीरा दुबे निवासी धकैच जिला बक्सर बिहार का रहने वाला है।अयोध्या  पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है कि और आरोपी युवक से पूछताछ जारी है

LIVE TV